मुंगेली/शहर के वार्ड क्रमांक 09, गांधी वार्ड में लंबे समय से जर्जर और जानलेवा साबित हो रहा बिजली का खंभा आखिरकार बदल दिया गया है। यह कार्रवाई वार्ड पार्षद विनय चोपड़ा की लगातार कोशिशों, जनहित में उठाए गए सख्त रुख और चेतावनी पत्र के बाद संभव हो सकी। नए खंभे के लगने से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है और पार्षद की तत्परता की खुलकर सराहना की है।
गांधी वार्ड के मुख्य मार्ग में स्थित शीतल क्लॉथ स्टोर के सामने लगा यह पुराना विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। कभी भी गिरने की स्थिति में यह बड़ा हादसा कर सकता था, जिससे आसपास के लोगों की जान खतरे में थी। पार्षद श्री चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को इस विषय में लिखित शिकायतें दीं, परंतु लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि मामला शासन के लोक सुराज अभियान में भी उठाया गया,लेकिन फिर भी विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विभागीय लापरवाही से परेशान होकर पार्षद श्री चोपड़ा ने कार्यपालन अभियंता (ईई) को एक अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया, जिसमें स्पष्ट कहा गया कि यदि तुरंत खंभा नहीं बदला गया, तो वे अनशन या आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और संभावित जनहानि की जिम्मेदारी विभाग की होगी।
पार्षद की इस सख्त चेतावनी के बाद आखिरकार बिजली विभाग हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुराने खंभे को हटाकर नया और सुरक्षित पोल स्थापित कर दिया।
स्थानीय नागरिकों ने पार्षद विनय चोपड़ा की सक्रियता की जमकर तारीफ की। एक निवासी ने कहा, “यह खंभा हमारी जान का दुश्मन बन गया था। पार्षद ने हमारी बात सुनी, गंभीरता दिखाई और समय रहते खंभा बदलवाकर हमें सुरक्षित कर दिया।”
वार्डवासियों ने बताया कि अब उन्हें चैन की नींद मिल रही है,क्योंकि अब किसी भी अप्रिय हादसे का खतरा समाप्त हो गया है।
पार्षद विनय चोपड़ा ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता है, और वे आगे भी इसी तरह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहेंगे।




