मुंगेली/ नगर पालिका परिषद मुंगेली के पार्षद रोशन सोनी (एंड्रज वार्ड क्रमांक 19) ने अपने पार्षद मद से वार्ड में उत्पन्न गंभीर पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए नया 3 एच.पी. सबमर्सिबल मोटर पंप व फिटिंग सामग्री क्रय कर लगवाने हेतु 35,000 रुपये की राशि देने की अनुशंसा की है।
विदित हो कि वार्ड क्रमांक 19 में स्थित साकेत इलेक्ट्रॉनिक्स के पास का मोटर पंप रिजेक्ट हो जाने के कारण कई दिनों से जलापूर्ति बाधित थी और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए वार्डवासियों में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो रही थी।
पार्षद रोशन सोनी ने इस स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आवश्यक राशि की अनुशंसा की, ताकि शीघ्र ही नया मोटर पंप लगाकर पेयजल आपूर्ति सुचारू की जा सके और वार्डवासियों को राहत मिल सके।

यह पहल पार्षद की वार्ड के विकास और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



