मुंगेली/पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर मुंगेली पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। सड़क हादसों की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन के उद्देश्य से पुलिस ने इस बार गणेश उत्सव को जनजागरूकता का माध्यम बनाया है।

एसडीओपी मयंक तिवारी एवं सिटी कोतवाली प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े के मार्गदर्शन में शहर के सभी गणेश समितियों के पंडालों में यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से बचने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही सायबर ठगी,एवं फर्जी कॉल से बचने के संदेश दिए जा रहे हैं।

यही नहीं,प्रतिदिन गणेश आरती के बाद लाउडस्पीकर से यातायात संबंधी संदेश भी प्रसारित किए जा रहे हैं। इसमें लोगों को नशे में वाहन न चलाने,मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग से बचने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की जा रही है।

इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को धार्मिक माहौल में सहज तरीके से यातायात नियमों के महत्व को समझाना है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि भीड़-भाड़ वाले गणेश पंडालों में इस प्रकार की जागरूकता से संदेश तेजी से लोगों तक पहुँचेगा और लोग नियमों के पालन के प्रति गंभीर होंगे।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि— “यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। यदि हर नागरिक थोड़ी सावधानी बरते तो सड़क हादसों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। पुलिस का यह प्रयास जनता को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने का ही एक कदम है,आम जनता के जागरूकता से सायबर ठगी एवं फर्जी कॉल से भी बचा जा सकता है

गणेशोत्सव के अवसर पर की गई इस पहल को शहरवासी बहुत सही बता रहे हैं और कई लोग इसे आम जनता तक संदेश पहुँचाने का प्रभावी तरीका मान रहे हैं।




