मुंगेली/जिले में आम जनता की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रही सर्प रेस्क्यू टीम, लोरमी के तीन कर्मियों को उनके समर्पण और सेवाभावना को देखते हुए सम्मानित किया गया।
मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर वन मंडलाधिकारी मुंगेली अभिनव कुमार ने टीम के सदस्य ललित बंजारे,प्रदीप ढीमर एवं सुरेश यादव को आवश्यक सामग्री––जूता,रेनकोट एवं स्नेक कैचर स्टिक––प्रदान कर सम्मानित किया।
वन विभाग की इस पहल का उद्देश्य न केवल सर्प रेस्क्यू दल को प्रोत्साहित करना है बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी यह संदेश देना है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए।
ज्ञात हो कि सर्प रेस्क्यू दल ने अब तक 3000 से अधिक सर्पों को सुरक्षित रेस्क्यू कर घने जंगलों में छोड़ा है। इस कार्य से जहाँ एक ओर जनमानस में वन विभाग के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर समाज में जैव विविधता संरक्षण की भावना भी मजबूत हुई है।
वन मंडलाधिकारी अभिनव कुमार ने कहा कि––
“रेस्क्यू दल का यह कार्य अद्वितीय है। उन्होंने न केवल लोगों की जान बचाई है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे कार्यों को हमेशा सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि अन्य कर्मचारी भी प्रेरणा ले सकें।”
सम्मान समारोह के दौरान स्थानीय नागरिकों एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी रेस्क्यू दल की प्रशंसा की और उन्हें निरंतर इसी तरह सेवा भाव से कार्य करते रहने की शुभकामनाएँ दीं



