मुंगेली। जनपद पंचायत मुंगेली के सहकारिता एवं उद्योग विभाग के सभापति जानकी बोगी बारमते ने राजा गुरु बालकदास जयंती एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि राजा गुरु बालकदास जी ने समाज में आध्यात्मिक जागृति,सेवा और सद्भावना का संदेश दिया,जो आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम समाज में समानता,भाईचारे और प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभापति ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन धर्म,नीति और कर्म के संदेश से परिपूर्ण है। उनका ‘निष्काम कर्म’ का सिद्धांत आज भी हर व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
जानकी बोगी बारमते ने क्षेत्र के नागरिकों से आह्वान किया कि वे इन दोनों पावन अवसरों पर आपसी प्रेम,एकता और सेवा भाव को बढ़ावा दें तथा समाज के सर्वांगीण विकास में सक्रिय योगदान दें।



