मुंगेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका मुख्य प्राथमिक शाला मुंगेली में गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरविंद वैष्णव रहे,जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती प्रभारानी जोगांश,सहायक शिक्षक भानु प्रताप पाटले तथा शिक्षक विजेन्द्र सिंह सहित समस्त शिक्षक–शिक्षिकाएँ और छात्र–छात्राएँ मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि अरविंद वैष्णव ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहकर देश और समाज के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा,अनुशासन और देशभक्ति के महत्व पर प्रेरणादायक विचार साझा किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत,कविता और भाषण प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। अंत में प्रधान पाठिका श्रीमती प्रभारानी जोगांश ने सभी का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा व संस्कार प्रदान करने का संकल्प दोहराया,इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे




