मुंगेली। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता एवं नगर के पूर्व पार्षद श्री निवास ठाकुर ने नगरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त हमारे देश के गौरव, त्याग और बलिदान की अमर गाथा का प्रतीक है। यह वह दिन है जब हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस और संघर्ष को नमन करते हैं।
श्री ठाकुर ने कहा कि आज का स्वतंत्र भारत हमारे शूरवीरों की अनगिनत कुर्बानियों का परिणाम है,जिसे हमें हर हाल में संरक्षित और सशक्त बनाना है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे देश की एकता,अखंडता और भाईचारे को बनाए रखते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
उन्होंने कहा,”आज हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज में आपसी सद्भाव, प्रेम और सहयोग की भावना को और मजबूत करेंगे, ताकि हमारा नगर और हमारा देश विकास की नई ऊँचाइयों को छू सके।”
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने सभी से तिरंगे का सम्मान करने,पर्यावरण की रक्षा करने और नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से परिचित कराने का भी आग्रह किया



