मुंगेली
शासकीय एस.एन.जी. कॉलेज, मुंगेली में गुरुवार को आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला की उपेक्षा को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा तैयार निमंत्रण पत्र में उनका नाम शामिल नहीं किया गया, जबकि वे नगर के प्रथम नागरिक होने के साथ-साथ कार्यक्रम के स्वाभाविक अतिथि भी हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित तो किया गया था, लेकिन औपचारिक निमंत्रण में उनका नाम न होना, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्मान में कमी दर्शाता है।

अध्यक्ष ने लगातार उपेक्षा का लगाया आरोप
रोहित शुक्ला ने कहा — नगर पालिका में मेरे निर्वाचित होने के बाद से लगातार शासकीय कार्यक्रमों में मेरी उपेक्षा किया जा रहा है इससे पहले भी जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन के द्वारा कई आयोजन कराए गए है जिसमें मेरी अनदेखी करते हुए या तो निमंत्रण कार्ड में मेरा नाम नहीं छापा जाता या फिर मुझे उन आयोजनों में आमंत्रित नहीं किया जाता है उन्होंने आगे कहाकि”यह सिर्फ मेरी नहीं,बल्कि पूरे नगर के सम्मान की बात है। नगर के प्रमुख प्रतिनिधियों को ऐसे आयोजनों में उचित स्थान और सम्मान मिलना चाहिए।”
इस घटना को लेकर स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। कई लोगों का मानना है कि इस तरह की उपेक्षा से जनप्रतिनिधियों और संस्थानों के बीच अनावश्यक दूरी पैदा होती है।




