मुंगेली
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुंगेली यातायात पुलिस ने बुधवार से पूरे शहर और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने वाहन चालकों की व्यापक जांच की।
यातायात प्रभारी यशवंत राजपूत के अनुसार,इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों,सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चारपहिया चालकों,तेज रफ्तार और वाहन कागजात में कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई। कई वाहन चालकों के चालान काटे गए

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई है।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर अनुशासन कायम करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार वर्मा,आरक्षक अजीत सिंह,सीताराम बर्मन उपस्थित रहे



