
रायपुर में छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कांफेडरेशन के संपन्न हुए चुनाव में धनेश सोलंकी प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुए, वृंदावन हॉल में संपन्न चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व निवृत्तमान महासचिव अजीत प्रसाद को 31 मतों से परास्त किया।
इस चुनाव में जिसमे अध्यक्ष पद के लिए दो नाम प्राप्त हुए चंद्र प्रकाश देवरस, दामोदर मुदाफरे, महासचिव पद के लिए दो नामांकन भरे गये धनेश सोलंकी, अजीत प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन हुए जिसमे देवेंद्र शर्मा व सुभाष वर्मा प्रत्याशी रहे, वोटिंग के प्रक्रिया आरंभ हुई और मतदाताओं ने मतदान किये, प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव मे बिलासपुर के चंद्र प्रकाश देवरस अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के चुनाव मे देवेंद्र शर्मा निर्वाचित हुए।चुनाव सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।श्री सोलंकी ने सभी मतदाताओं और कांफेडरेशन के साथियों को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।