मुंगेली/नगर के रायपुर मुख्य मार्ग में स्थित आस्था के प्रमुख केंद्र श्री झूलेलाल धाम में लंबे समय से प्रतीक्षित सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। यह निर्माण कार्य शासन मद से लगभग 9 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
निर्माण कार्य प्रारंभ होने के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता,मजबूती और निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाए ताकि यह सड़क लंबे समय तक उपयोगी बनी रहे।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने श्री झूलेलाल धाम में निर्माण कार्य कराए जाने सिंधी समाज को आश्वासन दिया था। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के पश्चात उन्होंने अपने वादे को निभाते हुए त्वरित कार्रवाई की और निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलाकर प्रारंभ कराया। इससे स्थानीय नागरिकों में खुशी और संतोष का माहौल है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला के साथ विक्की आर्य,केशव,राम तलरेजा,सलीम खान,लालू वैष्णव सहित कई गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने निर्माण कार्य शुरू होने पर नगर पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया और इसे नगर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
नगरवासियों का कहना है कि सीसी सड़क के निर्माण से श्री झूलेलाल धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से नगर के समग्र विकास की उम्मीद और मजबूत हुई



