मुंगेली/जिले में साहू समाज के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करते हुए तहसील साहू संघ युवाप्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर रवि साहू की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति जिला साहू संघ मुंगेली के जिलाध्यक्ष पुहुप साहू के निर्देशानुसार,तहसील साहू संघ के अध्यक्ष डॉ. लेखू राम साहू की अनुशंसा पर तथा साहू समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं की सर्वसम्मति से संपन्न हुई।
रवि साहू की नियुक्ति पर समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है। समाज के वरिष्ठजनों,पदाधिकारियों एवं युवाओं ने उन्हें तहसील साहू संघ युवाप्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में युवाप्रकोष्ठ समाजहित में नई ऊर्जा और दिशा के साथ कार्य करेगा।
गौरतलब है कि रवि साहू इससे पूर्व नगर साहू संघ युवाप्रकोष्ठ अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं जहां उन्होंने अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। उनके कार्यकाल में युवाओं को संगठित करने सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और समाज के हित में कई सकारात्मक पहलें देखने को मिलीं। इसी अनुभव और सक्रिय भूमिका को देखते हुए समाज ने उन्हें तहसील स्तर पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नई जिम्मेदारी मिलने पर रवि साहू ने समाज के सभी वरिष्ठजनों और युवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे साहू समाज के उत्थान, युवाओं को संगठित करने और समाजहित के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने सभी से सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा भी की।
इस नियुक्ति से तहसील साहू संघ युवाप्रकोष्ठ को मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे आने वाले समय में समाजिक एकता और विकास को नई गति मिलेगी।






