मुंगेली/नगर के हृदय स्थल स्वर्ण जयंती स्तंभ, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में अपोलो फार्मेसी मेडिकल दुकान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अपोलो फार्मेसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा कि अपोलो स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित नाम है। मुंगेली नगर में अपोलो फार्मेसी के खुलने से नगरवासियों को गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध हो सकेंगी। यह पहल नगर के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
अपोलो फार्मेसी के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्मेसी में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई आधुनिक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। यहाँ नाममात्र शुल्क पर सदस्यता दी जाएगी,जिसके अंतर्गत सालभर ग्राहक एवं उनके परिवार के सदस्य दूरभाष के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे और परामर्श के बाद आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए समय-समय पर आकर्षक छूट योजनाएँ एवं विशेष ऑफर्स भी उपलब्ध रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान नगर के पार्षद एवं प्रतिनिधियों ने भी अपोलो फार्मेसी के शुभारंभ को मुंगेली नगर के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और इसके सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर पार्षद सुरज यादव,पार्षद कुलदीप पाटले,पार्षद प्रतिनिधि अन्नू साहू,जय सोनी,शरद देवांगन,प्रिंशु दुबे,प्रवीण जैन,सागर सोनी,धीरज पाण्डेय सहित अपोलो फार्मेसी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और नगरवासियों में नए मेडिकल स्टोर के शुभारंभ को लेकर उत्साह देखने को मिला।



