मुंगेली/शहर के दाऊ पारा स्थित मुक्तिधाम में मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे श्रमदान ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। समिति के सदस्य बिना किसी स्वार्थ के नियमित रूप से समय निकालकर मुक्तिधाम की साफ-सफाई,रखरखाव और सौंदर्यीकरण का कार्य कर रहे हैं, जिससे यह स्थान अब स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी की पहचान बनता जा रहा है।
इस सराहनीय कार्य को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला मुक्तिधाम पहुंचे और श्रमदान किया साथ ही वहां मौजूद युवा टीम द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने श्रमदान कर रहे सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य समाज को नई दिशा देते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे मुक्तिधाम सेवा समिति से प्रेरणा लेते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान से जुड़ें और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।
मुक्तिधाम सेवा समिति के इस अभियान में प्रवीण जैन,जय सोनी,विष्णु साहू,रवि यादव,श्रीराम साहू,संजय साधु ठाकुर, नारायण साहू ठेकेदार,श्याम साहू,आला सोनी,दिलीप साहू,विजय श्रीवास,नारायण साहू,राजेश सोनी,बेदू राम सोनकर,प्रभात डाहीरे,बाबूराम साहू,दादू सोनी,सोनू यादव,बंटी धुव सहित अन्य समाजसेवी प्रतिदिन श्रमदान कर रहे हैं। सभी सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस कार्य में जुटे हुए हैं।
समिति का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल मुक्तिधाम को स्वच्छ रखना ही नहीं,बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। स्थानीय लोगों में भी इस पहल को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है और धीरे-धीरे अन्य लोग भी इस अभियान से जुड़ने लगे हैं।
निसंदेह,मुक्तिधाम सेवा समिति दाऊ पारा का यह प्रयास न केवल मुंगेली नगर के लिए गर्व का विषय है बल्कि अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रहा है।



