मुंगेली/नगर में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए सामाजिक सरोकार की एक सराहनीय पहल की गई। नगर के सुभाष वार्ड बड़ा बाजार क्षेत्र में पार्षद असलम खान द्वारा 15 बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरण किया गया। इस मानवीय पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में बुजुर्ग महिलाओं को राहत पहुंचाना रहा।
कंबल वितरण के दौरान पार्षद असलम खान ने कहा कि शीत लहर के समय बुजुर्गों और असहाय लोगों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। समाज के सक्षम लोगों और जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि वे आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने आगे भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने की बात कही।

इस दौरान स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति रही। इस अवसर पर सीरिया यादव,बाबा तंबोली,राकेश यादव,भानु पटेल,गोलू निर्मलकर,अशोक यादव,महेश यादव,गणेश यादव,पीयूष चौहान,नरेश साहू,ध्रुव सोनी,सोफियां कुरैशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
वहीं कंबल पाकर बुजुर्ग महिलाओं के चेहरों पर खुशी और संतोष देखने को मिला। उन्होंने पार्षद असलम खान और उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के कार्य न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं,बल्कि समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को भी मजबूत करते हैं।



