मुंगेली/जिले में वेब पत्रकारिता को संगठित रूप देने और डिजिटल मीडिया की भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए वेब पोर्टल न्यूज़ एसोसिएशन,जिला मुंगेली की कार्यकारिणी का गठन सोमवार को किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष प्रीतेश आर्य ने किया। कार्यक्रम में जिले भर से वेब पोर्टल संचालक,पत्रकार एवं मीडिया से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिसने इस आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान संगठन को सुदृढ़ बनाने और दिशा प्रदान करने के लिए संरक्षक मंडल की घोषणा की गई, जिसमें मनीष शर्मा,संजय जायसवाल,स्वतंत्र तिवारी,आकाश दत्त मिश्रा और रवि शुक्ला को शामिल किया गया। इनके अनुभव और मार्गदर्शन से संगठन को नई ऊर्जा और बेहतर दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारी
अध्यक्ष – प्रीतेश आर्य
उपाध्यक्ष – अभिलाष सिंह
उपाध्यक्ष – इमरान खोखर
सचिव – अक्षय लहरे
कोषाध्यक्ष – आनंद गुप्ता
संयुक्त सचिव – फलीत जांगड़े
कार्यकारिणी सदस्य – जितेंद्र पाठक,अजित बघेल,अरविंद बंजारा,वार्षिक बंजारे,कोमल देवांगन,पीतांबर खांडे,राहुल यादव,रामसुमेर यादव,कान्हा जायसवाल एवं रूपेंद्र भारती
वेब मीडिया की भूमिका पर अध्यक्ष ने दिया संदेश
गठन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष प्रीतेश आर्य ने कहा कि आज वेब मीडिया सूचना का सबसे तेज, सुलभ और प्रभावी माध्यम बन चुका है। ऐसे समय में पत्रकारों को एक मजबूत और संगठित मंच की आवश्यकता थी,जिसे पूरा करने की दिशा में यह संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य वेब पत्रकारों के हितों की रक्षा करना,निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को प्रोत्साहन देना तथा फर्जी खबरों के प्रसार पर रोक लगाने के लिए कार्य करना है।
संगठन से जुड़ी उम्मीदें और संकल्प
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने,वेब पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर मजबूती से प्रभावकारी आवाज उठाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जिले में वेब पत्रकारिता को एक नई पहचान दिलाना और डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता को बरकरार रखना ही संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
कार्यक्रम के समापन पर सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। उपस्थित पत्रकारों और मीडिया प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि यह संगठन जिले में वेब पत्रकारिता को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा,जिससे डिजिटल मीडिया की भूमिका और अधिक प्रभावी हो सकेगी।



