मुंगेली/जिले में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के विशेष अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 04 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में बिलासपुर से मुंगेली की ओर ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए आ रहे हैं। सूचना मिलते ही साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की संयुक्त टीम गठित कर गीदहा बाईपास में घेराबंदी की गई।
शाम लगभग 4:10 बजे बिलासपुर की ओर से आते हुए पैसन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 AK 2166 को रोककर तलाशी ली गई। बाइक में सवार दोनों व्यक्तियों के पास से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए गवाहों की मौजूदगी में तलाशी के दौरान मादक पदार्थ मिला।
दोनों आरोपियों से बरामदगी
1. आरोपी – आदित्य शर्मा (निवासी शिवपुर, मुंगेली)
सीलबंद पाउच में 10 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग ₹50,000)
मोबाइल फोन (रियल कंपनी का)
नगद ₹600
तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
2. आरोपी – दीपक सिंह छत्री (निवासी शिवपुर, मुंगेली)
सीलबंद पैकेट में 5 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग ₹25,000)
एंड्रॉयड फोन व 1 कीपैड मोबाइल
नगद ₹400
दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 15 ग्राम ब्राउन शुगर,तीन मोबाइल फोन,नगद ₹1,000 एवं मोटरसाइकिल सहित कुल ₹1,15,000 के सामान को जप्त किया गया। मामले में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 527/25,धारा 21 NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया तथा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
जप्ती का विवरण
ब्राउन शुगर – 15 ग्राम,कीमत ₹75,000
नगदी – ₹1,000
मोबाइल – 03 नग,कीमत ₹10,000
मोटरसाइकिल – 1 नग,कीमत ₹30,000
कार्रवाई में शामिल अधिकारी/पुलिसकर्मी
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कार्तिकेश्वर जांगड़े, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर,सउनि ईश्वर राजपूत,प्र.आर. नरेश यादव,नोखेलाल कुर्रे,यशवंत डाहिरे,रवि जांगड़े,भेषज पाण्डेकर,राहुल यादव,गिरीराज सिंह,राकेश बंजारे,हेमसिंह, परमेश्वर जांगड़े,रवि मिंज,रवि डाहिरे एवं रामकिशोर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आम जनता से पुलिस अधीक्षक ने की अपील
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध नशा तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।



