मुंगेली/जिले में सट्टा गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के सख्त निर्देशों के बाद जिलेभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 02 दिसंबर 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना जरहागांव पुलिस टीम एवं साइबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
व्हाट्सऐप और कागज़ के जरिए चल रहा था सट्टा कारोबार
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम जरहागांव में छापेमारी की गई, जहां रितिक साहू (उम्र 25 वर्ष) पिता हेमंत साहू, निवासी जरहागांव, लोगों को रूपयों का लालच देकर व्हाट्सऐप मैसेज तथा कागज़ पर अंक लिखवा कर हार-जीत का सट्टा पट्टी संचालित करते हुए पकड़ा गया। आरोपी डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग कर रहा था और आसपास के लोगों को जल्दी पैसे कमाने का झांसा देकर सट्टा खिलाता था।
मौके से नगदी,मोबाइल व सट्टा सामग्री जब्त
पुलिस ने गवाहों के समक्ष रितिक साहू के पास से ₹4,500 नकद (सट्टा राशि)एक लाइनदार कागज़ सट्टा पट्टी सहित 1 डॉट पेन,₹10,000 की मोबाइल फोन (व्हाट्सऐप के जरिए सट्टा संचालन में प्रयुक्त) कुल ₹14,500 का माल जब्त किया।
आरोपी गिरफ्तार,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
मामले में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/25 धारा 6, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया। विधिवत गिरफ्तार करने के बाद 03 दिसंबर 2025 को आरोपी को पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड संलग्न कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस सफल कार्रवाई में,उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा (थाना प्रभारी, जरहागांव),सुशील बंछोर (प्रभारी,साइबर सेल),प्र.आर. नोखेलाल कुर्रे,आरक्षक यशवंत डाहिरे,आरक्षक भुवन चतुर्वेदी,आरक्षक हेमसिंह ठाकुर की विशेष भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की जुआ-सट्टा गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



