मुंगेली/ नगर के शिवाजी वार्ड स्थित पुलिस कॉलोनी में गुरुवार को एक भव्य धार्मिक आयोजन का सुंदर और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। पुलिस परिवार द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राम जी,राधा-कृष्ण जी और शनि देव महाराज जी की नई मूर्तियों की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से की गई। पूजा-अर्चना के साथ पूरे परिसर में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त हो गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला और शिवाजी वार्ड पार्षद सूरज यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने पुलिस परिवार द्वारा किए गए इस धार्मिक आयोजन की सराहना की और इसे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया।
पुलिस कॉलोनी के निवासियों ने पूरे आयोजन को आपसी सहयोग और एकता के भाव से संपन्न किया। कार्यक्रम में पुलिस परिवारों के साथ-साथ क्षेत्र के अनेक नागरिक,बच्चे और वरिष्ठजन उपस्थित हुए,जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
इस मौके पर एक पुलिस परिवार के सदस्य ने भावुक शब्दों में कहा “यह आयोजन हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने का अवसर है। हमारा उद्देश्य समाज में शांति,प्रेम और सद्भाव का संदेश देना है।”
पूरी विधि-विधान से संपन्न पूजा के बाद उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से भगवान की आरती उतारी और क्षेत्र में खुशहाली,सुख-समृद्धि तथा शांति की कामना की। धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक एकता के इस सुंदर प्रयास की क्षेत्र में विशेष चर्चा रही।



