मुंगेली/व्यापार मेला के पांचवें दिन रात्रि मेला देखने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । सभी स्टालों में खरीदारी करते लोगों को देखा गया । झूले का आनंद लेने लोगों में बहुत दिलचस्पी दिखी । रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आरू साहू को देखने-सुनने के लिए आसपास के गांव से भारी संख्या में लोगों का आगमन हुआ । आरू साहू के गीतों और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत नृत्य का लोग देर रात तक लुत्फ़ उठाते रहे । मुंगेली व्यापार मेला के पांचवें दिन दोपहर में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिसमें जूनियर वर्ग के लिए ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ एवं सीनियर वर्ग के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे विषय चित्रकारी करने के लिए दिए गए थे । सीनियर और जूनियर वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई । जिसमें जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में समृद्धि तिवारी ने प्रथम, जिया साहू ने द्वितीय एवं अलंकृत सिंह ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । सीनियर वर्ग में संदीप साहू ने प्रथम, समीर मिरी ने द्वितीय एवं रिया कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक हिमांशु ताम्रकार एवं हरनीत कौर रहे ।
रात्रि कालीन मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति रही। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों का स्वागत संपन्न हुआ । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा -मुंगेली व्यापार मेला का यह दसवां साल है । इसके लिए मैं स्टार्स ऑफ टुमारो की पूरी टीम को बधाई देता हूं । 40 स्टॉल से शुरू हुआ यह व्यापार मेला अब मुंगेली की पहचान बन चुका है । इतनी भारी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति, यह बताता है कि व्यापार मेला अब लोगों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। मैं आयोजन टीम को बधाई देता हूं । इस अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली के पूर्व उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा -हमने जो छोटा सा पौधा 10 वर्ष पहले लगाया था । आज वह विशाल वट वृक्ष के रूप में हमारे सामने दिखाई दे रहा है । मैं चाहता हूं कि यह निरंतर और बड़े स्वरूप में दिखाई दे । इस अवसर पर शिक्षाविद और समाजसेवी आकाश परिहार ने कहा- मुंगेली व्यापार मेला का मै 6 वर्ष तक सदस्य रहा और अब 4 वर्षों से संरक्षक के रूप में हूं । पर्यावरण के क्षेत्र में स्टार्स ऑफ टुमारो की टीम ने जो कार्य किया है वह प्रेरणादायक है । स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य अतुलनीय है । मैं इस टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । इसके पूर्व स्टार्स ऑफ टुमारो के अध्यक्ष महावीर सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । मुंगेली व्यापार मेला का उद्देश्य संयोजक रामपाल सिंह ने बताया । कार्यक्रम का शानदार संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया तो आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने दिया ।

तत्पश्चात बहुत ही आकर्षक कार्यक्रम मिस मुंगेली संपन्न हुआ । जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया । मिस मुंगेली प्रतियोगिता में बेमेतरा की चित्रांशी यादव विजेता रही । इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप आकांक्षा पाटले एवं सेकंड रनरअप तनु गोस्वामी रहीं । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, दीपक जैन, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख, नीलेश केशरवानी, आशीष सोनी, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, सुनील वाधवानी, अनीश जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, गौरव जैन, कोमल चौबे, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, पवन यादव, आर्या सिंह, मुकेश पांडेय, वासु पांडेय, रवि साहू, धीरज जैन, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, राहुल साहू, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, देवेंद्र सिंह, अजय चंद्राकर, चित्रकान्त सिंह, संतोष जांगड़े, श्रीओम सिंह, दिलबाग सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश यादव, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।



