मुंगेली/मुंगेली व्यापार मेला अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस मौके को यादगार बनाने के लिए हर दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मेले के चौथे दिवस आयोजित होने जा रहा है हास्य कवि सम्मेलन,जिसकी तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं।
मुंगेली व्यापार मेला अब केवल एक स्थानीय आयोजन नहीं रहा,बल्कि प्रदेश और देश दोनों स्तरों पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। जनता इसकी लोकप्रियता को इस बात से समझ सकती है कि पूरे साल लोग इसे “मुंगेली का त्योहार”कहकर याद करते हैं और बेसब्री से इसके आगमन का इंतजार करते हैं।
शुक्रवार की रात मेले के मुख्य मंच पर देश के जाने-माने कवि अपनी हास्य-व्यंग्य,श्रृंगार,ओज और गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार इस वर्ष का अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन कई मायनों में खास रहेगा,क्योंकि इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए नामचीन कवि अपने शब्दों के माध्यम से माहौल को ठहाकों से गूंजा देंगे।
हास्य कवि सम्मेलन में शामिल होने वाले कवि—
जानी बैरागी,अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि–धार
चेतन चर्चित,हास्य कवि एवं लाफ्टर–मुंबई
विभा सिंह,श्रृंगार रस–बनारस
देवेन्द्र परिहार,संचालन–मुंगेली
भरत द्विवेदी,लोकप्रिय गीतकार–रायपुर
अभिषेक पाण्डेय,सब-रस–कबीरधाम
अक्षत शर्मा,युवा कवि–लोरमी
आयोजकों का कहना है कि इस कवि सम्मेलन में हर आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे और प्रस्तुतियाँ दर्शकों को न सिर्फ हँसी से लोटपोट करेंगी बल्कि समाजिक संदेश भी देंगी।
मेले में बढ़ती भीड़ और लोगों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि यह अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन इस बार भी अपनी छाप छोड़ते हुए यादगार साबित होगा।



