मुंगेली/नगर पालिका क्षेत्र के शंकर वार्ड स्थित नंदी चौक में नाली के ऊपर स्लैब डालने का काम इन दिनों तेजी से जारी है। कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायज़ा लेने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला देर रात अचानक स्थल पर पहुंचे। उनके निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लगी टीम सक्रिय नज़र आई।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने स्थल पर मौजूद ठेकेदार और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का इस्तेमाल कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य स्थानीय नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इसे सर्वोच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना चाहिए।

अध्यक्ष श्री शुक्ला ने नाली के ऊपर डाले जा रहे स्लैब की मोटाई, मिक्सिंग और समग्र मजबूती की विस्तार से जांच की। उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र में जलभराव और आवागमन की समस्या को ध्यान में रखते हुए स्लैब निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर और मानक अनुसार पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ विभाष पाण्डेय और धीरज पाण्डेय भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने भी देर रात किए गए इस निरीक्षण को सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इससे निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
नगर पालिका अध्यक्ष का यह निरीक्षण दर्शाता है कि नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर वे गंभीर हैं और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं।



