मुंगेली/शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला,दशरंगपुर (जिला मुंगेली) में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में “एकता दौड़” (Run for Unity) और सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई रचनात्मक एवं प्रेरक गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा एवं उनके स्टाफ साथ ही ग्राम पंचायत दशरंगपुर के सरपंच लक्ष्मीचंद मोहले,उपसरपंच रिखीराम साहू, तथा बालमित्र रोशना डेविड की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों और उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस क्यों मनाया जाता है तथा वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि क्यों दी गई, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विद्यालय की छात्राओं सेवती भास्कर, हिमांशी और राधिका ने भी पटेल जी के जीवन,उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के संदेश पर अपने विचार प्रस्तुत किए जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने चित्रकला,निबंध लेखन,रंगोली निर्माण तथा Run for Unity में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्य श्रीमती शशि घोषले,विकास शर्मा,जी.एस. राय, दीक्षा मैडम तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक श्रीमती संगीता सिंह द्वारा किया गया।
इस आयोजन ने न केवल छात्रों में देशभक्ति और एकता की भावना को प्रबल किया, बल्कि सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश भी दिया।







