मुंगेली/राष्ट्रीय स्वर्णकार भारतीय सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन मुंगेली नगर में हुआ। यह कार्यक्रम प्रांत स्तर पर संस्थान का प्रथम दीपावली मिलन समारोह था,जिसमें छत्तीसगढ़ के कई जिलों—कवर्धा,रायपुर,महासमुंद,बिलासपुर,पंडरिया सहित ओडिशा राज्य के सम्बलपुर जिले से भी स्वजातीय बंधु-बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और सोनार समाज के पूर्व अध्यक्ष जगत राम सोनी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सभी अतिथियों का स्वागत “नो माला,नो मनी” की तर्ज पर आत्मीयता के साथ किया गया — यह इस आयोजन की विशेषता रही।
कार्यक्रम में छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सोनी ने सभी समाजजनों का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर समाज की उन्नति,शिक्षा और सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के एकता और प्रगति का प्रतीक है।
प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में ऊँच-नीच,छोटा-बड़ा जैसे भेदभाव को मिटाकर सबको एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक सुशिक्षित,सुरक्षित और सुसंपन्न समाज ही सेवा परायण बन सकता है।
मुख्य अतिथि अनिल सोनी ने अपने संबोधन में कहा — “समाज की एकता सबसे बड़ी शक्ति है। जब हम तन,मन और धन से एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं, तब समाज का उत्थान सुनिश्चित होता है। यदि मेरी आवश्यकता समाज को होगी, तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा।”
कार्यक्रम में कवर्धा से आये हुए राजेन्द्र कुमार सोनी,रामकुमार सोनी,गोपाल सोनी,बलदाऊ सोनी,मनीष सोनी सहित महासमुंद महिला शाखा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सोनी एवं सम्बलपुर (उड़ीसा) से पधारी श्रीमती ऊषारानी सोनी की उपस्थिति ने समारोह को गौरवपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वर्णकार भारतीय सेवा संस्थान जिला मुंगेली के अध्यक्ष के रूप में आनंद सोनी को मनोनीत किया गया,जिनकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सोनी ने की।
कार्यक्रम में मुंगेली जिले के अनेक स्वर्णकार समाजजनों की उपस्थिति रही
रमेश सोनी,राजकुमार सोनी,विकास सोनी,राजोवर सोनी, ललित सोनी,निर्मल सोनी,सुमित सोनी,नरेश सोनी,मुरली सोनी,शत्रुघ्न सोनी,सत्यम सोनी,रमाकांत सोनी,सुनिल सोनी सहित महिला वर्ग से श्रीमती ललिता सोनी,सरस्वती सोनी,अनुपमा सोनी, निशा सोनी,प्रभा सोनी,रत्ना सोनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
समारोह का समापन सामूहिक दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगीत के साथ हुआ। इस अवसर पर समाज के युवाओं और महिलाओं ने समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का संकल्प लिया।
इस आयोजन ने स्वर्णकार समाज में एकता,सहयोग और आत्मबल का नया दीप प्रज्वलित किया।
नो मंच,नो माला,नो मनी की थीम पर किया गया आयोजन
इस आयोजन की सबसे बड़ी और अनोखी विशेषता ये थी कि स्वर्णकार समाज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक नई शुरुआत की गई है जिसमें नो मंच,नो माला,नो मनी थीम के साथ आयोजन करके समाज को अनावश्यक खर्च से बचने की सीख दी गई जिसका सभी ने प्रशंसा करते हुए आगे भी इस थीम को अपनाए जाने का प्रण लिया गया








