
मुंगेली — सावन माह की पावन शुरुआत होते ही संपूर्ण भारत में कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। श्रद्धालु देश के कोने-कोने से जल लेकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने निकलते हैं। इसी कड़ी में मुंगेली से भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवड़ियों का दल बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ है।
मुंगेली से यह यात्रा लगातार 11 वर्षों से की जा रही है। शुरुआत में मात्र 05 श्रद्धालुओं से प्रारंभ हुई यह यात्रा अब विस्तार लेते हुए 80 से अधिक कांवड़ियों का दल बन चुकी है। कांवड़िए सुल्तानगंज (बिहार) से मां गंगा का पवित्र जल लेकर लगभग 105 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम पहुंचते हैं, जहां वे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बैजनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करते हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा पार्षद निमेष देवांगन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस वर्ष की यात्रा में प्रमुख रूप से नीरज यादव, नारायण साहू, खेलूं साहू, सोनू साहू, अजय यादव, धनीराम जायसवाल, ओम प्रकाश साहू, राजेंद्र यादव, धीरेन्द्र लोहार, राकेश साहू, नीलकमल साहू, अरविंद साहू, सुरेन्द्र यादव, कालेश्वर साहू, कालेश्वर यादव, धर्मेंद साहू, छवि शनि सारथी, अमन सारथी, हेमंत साहू, दीपक निषाद, संदीप यादव, गिरधर निर्मलकर, मनीराम निषाद, मनीष साहू, मुकेश साहू सहित कई श्रद्धालु शामिल हैं।
श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ निकली यह यात्रा न केवल शिवभक्तों की आस्था का प्रतीक है बल्कि युवाओं में धार्मिक चेतना और सामूहिक भावना को भी जागृत करती है।
