मुंगेली/मुंगेली विकासखंड के ग्राम नवागांव (चीनू) की पावन भूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र और माता सीता की असीम कृपा से 24 घंटे का अखण्ड हरिकीर्तन समारोह (रामधुनी) अत्यंत भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। गांव का माहौल पूरी तरह भक्ति रस में डूबा रहा। भजन, कीर्तन, ढोल-झांझ और मृदंग की मधुर ध्वनियों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम में कई हरिकीर्तन मंडलियों ने अपनी-अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। आयोजन समिति की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को नगद राशि एवं आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे संजीत बनर्जी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी,लक्ष्मीकांत भारकर,जिला पंचायत सदस्य,शक्ति सिंह ठाकुर,जनपद सदस्य,नवागत (चीनू),अरविंद सोनी,सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव (चीनू),नीतेश भारद्वाज,पूर्व सरपंच,अजय साहू,पार्षद मुंगेली,राजा सोनी,दीपचंद अनंत,भवानी माथुर,अजय यादव एवं स्वर बंजारा विशेष सहयोग के रूप में अजय ठाकुर (महामाया ट्रांसपोर्ट),गेंदलाल यादव,होलीराम यादव (सचिव) और अमित यादव (उप सरपंच) का योगदान सराहनीय रहा। पूरे आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था। भक्तों ने जय श्रीराम के उद्घोषों के साथ अखण्ड हरिकीर्तन में भाग लेकर धर्म, भक्ति और एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता,प्रेम और सद्भाव का सशक्त संदेश भी देकर गया।



