
मुंगेली/ कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में गायों के संरक्षण के लिए गौ सेवा संकल्प अभियान की शुरूआत की गई। कलेक्टर ने इस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि गायों को बचाने,गायों की सेवा,सुरक्षा और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह संवेदनशील पहल किया जा रहा है। उन्होंने गौ सेवा संकल्प अभियान के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि गाय माता के समान है, उसके प्रति सम्मान का भाव जागृत करने के लिए लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने लोगों को गाय गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर ने गाय के प्रति करुणा एवं जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गौवंश के सड़क पर होने से दुर्घटना की आशंका रहती है। सड़क से गायों को हटाएं और इसके लिए लोगों को जागरूक करें, ताकि सड़क दुर्घटना कम हो। उन्होंने सेवा भावना का दृष्टिकोण विकसित करते हुए गायों की सुरक्षा के लिए ईमानदार प्रयास करने और इस पहल को जनभागीदारी तथा जनअभियान के रूप में लेने व गॉवों में चौपाल लगाकर गौ सेवा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गाय का धार्मिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक महत्व है, गाय हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने अभियान के महत्व बताते हुए कहा कि इसे मिशन के रूप में ले और संवेदनशीलता से गौ सेवा करें। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने गौ सेवा संकल्प अभियान के कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बेसहारा गायों को आश्रय प्रदान करना और उनकी देखभाल करना सबसे बड़ी सेवा है। इस मुहिम में हम सभी को शामिल होना चाहिए।
कलेक्टर ने 90 प्लस परीक्षा परिणाम की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कम प्रगति वाले चिन्हित 90 स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को स्कूलों का लगातार निरीक्षण करने और मॉडल स्कूल बनाने बेहतर प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बच्चों और शिक्षकों से संवाद करने और बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने महिला बाल विभाग की महतारी वंदन योजनांतर्गत एफ.आर.एस. के संबंध में जानकारी ली और बेहतर प्रगति के लिए सराहना की। खाद-बीज की समस्या के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ई-ऑफिस के सुचारू क्रियान्वयन पर जोर दिया। इसी प्रकार उन्होंने आयुष्मान कार्ड, जनदर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों, फ्लैगशिप योजनाएं, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, ई-कोर्ट के लंबित प्रकरणों, उज्ज्वला योजना जैसे फ्लैगशिप योजनाओं में लक्ष्य अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सही मायनों में सुशासन है और यह हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विभागीय योजनाओं में भी बेहतर रैंक लाने प्रेरित किया।
कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन एवं तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम की रंगाई, पुताई, नालियों की साफ-सफाई, गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल करें। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार,अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी,अपर कलेक्टर जी. एल. यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान,मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल,पथरिया एसडीएम अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
