मुंगेली/भारतीय राजनीति में गरमाहट तब और बढ़ गई जब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने एक टीवी चैनल की लाइव बहस के दौरान देश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी को खुलेआम सीने में गोली मारने की धमकी दे डाली। इस आपत्तिजनक बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
इसी कड़ी में मुंगेली जिले के कांग्रेसजनों ने एआईसीसी सचिव एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में सिटी कोतवाली थाना पहुँचकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपते हुए मांग की कि भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव के खिलाफ तत्काल कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

कांग्रेसजनों का कहना है कि प्रिंटू महादेव का वक्तव्य न केवल अत्यंत आपत्तिजनक है,बल्कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और समाज में वैमनस्य एवं हिंसा फैलाने का प्रयास है। साथ ही इस प्रकार की बयानबाजी कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती है।

कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि पुलिस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करे और दोषी प्रवक्ता को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए,ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति खुले मंच से इस तरह की असंवैधानिक धमकी देने का दुस्साहस न कर सके।
कांग्रेस नेताओं के बयान:
इस मौके पर एआईसीसी सचिव एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा—
“हमारे नेता राहुल गांधी को जान से मारने की जो धमकी दी गई है,उससे न केवल हमारी भावनाएं आहत हुई हैं बल्कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। हमने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कर त्वरित कार्यवाही की जाए।”
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने प्रिंटू महादेव की कड़ी निंदा करते हुए कहा—
“यह घटना लोकतंत्र की हत्या के समान है। आरएसएस और भाजपा का यह पुराना चरित्र रहा है कि वे समाज को भड़काकर लड़ाई कराने का काम करते हैं। महादेव नामक व्यक्ति संघ से जुड़ा हुआ है और इसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए,ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति मीडिया में आकर इस तरह की जहरीली बयानबाजी करने की हिम्मत न कर सके।”
उपस्थित कांग्रेसजन:
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एआईसीसी सचिव एवं विधायक देवेन्द्र यादव,जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा,संजीत बनर्जी,हेमेंद्र गोस्वामी, स्वतंत्र मिश्रा,संजय यादव,रोहित शुक्ला,लक्ष्मीकांत भास्कर,अभिलाष सिंह,राजेश छैदईया,संजय जायसवाल,लखन कश्यप,असद खोखर,उर्मिला यादव,इंद्रजीत कुर्रे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस पूरे घटनाक्रम से मुंगेली जिले की राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि वे अपने नेता राहुल गांधी के खिलाफ किसी भी प्रकार की धमकी या अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।



