मुंगेली/शहर के सांस्कृतिक आयोजनों की कड़ी में इस वर्ष भी गरबा की धूम मचने वाली है। भवितव्य समिति मुंगेली द्वारा आगामी 27 से 29 सितम्बर 2025 तक तीन दिवसीय भवितव्य गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का स्थल बी.आर.साव मैदान, पंडरिया रोड, मुंगेली तय किया गया है।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गरबा महोत्सव का उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को संजोते हुए युवाओं और परिवारों को एक मंच पर लाना है। इस दौरान प्रतिदिन सायंकाल आकर्षक झांकी, देवी की आराधना और गरबा नृत्य की प्रस्तुति होगी। महोत्सव में न केवल शहर बल्कि आसपास के गांव और कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

महोत्सव से पूर्व प्रतिभागियों को गरबा की विशेष प्रशिक्षण सुविधा भी उपलब्ध कराई गई । इसके लिए 19, 20 और 21 सितम्बर 2025 को मानस भवन,मुंगेली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रिहर्सल सेशन का आयोजन रखा गया था इस प्रशिक्षण सत्र में सभी इच्छुक प्रतिभागी निःशुल्क हिस्सा लिए। आयोजन समिति का कहना है कि बेहतर प्रस्तुति और गरबा की पारंपरिक शैली से प्रतिभागियों को अवगत कराना इस रिहर्सल का प्रमुख उद्देश्य है।
महोत्सव में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे युवक-युवतियां डांडिया और गरबा नृत्य की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर देंगे। आयोजन स्थल पर सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं,ताकि हर वर्ग के लोग गरबा महोत्सव का आनंद ले सकें।
आयोजन समिति से जुड़े अविरल सिंह श्रीनेत,वाशु सिंह राजपूत (ट्रेनर) और अंशु सिंह राजपूत ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर गरबा महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
शहर में पहली बार इस तरह का गरबा महोत्सव तीन दिनों तक लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और समिति का कहना है कि यह गरबा महोत्सव आने वाले वर्षों के लिए भी एक नई परंपरा स्थापित करेगा।



