रायगढ़/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला में 17 सितम्बर को “जागरूक बेटी – समझदार बेटा” कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और प्रेरणादायी माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा,संस्कार,अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सारगर्भित संदेश दिए गए।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.काकोली पटनायक उपस्थित रहीं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती साधना सिंह डीएसपी,श्रीमती शीला तिवारी पूर्व सदस्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह ने की।
इसके अलावा ग्राम सरपंच श्रीमती सुशीला घनश्याम डनसेना और विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर शैलेश कुमार देवांगन की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

विद्यार्थियों को मिला जीवनमूल्य से जुड़ा मार्गदर्शन
अतिथियों ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को मोबाइल की लत से दूर रहने,अनुशासित जीवन जीने,कठिनाइयों का साहसपूर्वक सामना करने और जीवन का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि बेटियाँ और बेटे दोनों ही समाज और देश की समान जिम्मेदारी निभाते हैं। सही शिक्षा और संस्कार ही उन्हें भविष्य का सशक्त नागरिक बना सकते हैं।

उत्साहपूर्ण सहभागिता
कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकगण, SMDC सदस्य श्रीमती जान्हवी भोई,पूर्व BDC सदस्य गुणमनी यादव,पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
साथ ही विद्यालय परिषद में नवस्थापित फिटनेस क्लब एवं जिम का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को स्वस्थ और अनुशासित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
आभार प्रदर्शन
अंत में विद्यालय के प्राचार्य कामतानाथ तिवारी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को सही दिशा देने के साथ ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखते हैं।



