मुंगेली/नगर में लंबे समय से उपेक्षित सड़कों की बदहाल स्थिति ने जहाँ नगर पालिका परिषद की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं एक आम नागरिक ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मिसाल पेश की है। रामगढ़ निवासी गिरधर सोनी ने नगर की जर्जर सड़कों पर स्वयं के खर्च से गड्ढों की मरम्मत कराकर न केवल राहत दिलाई है बल्कि नगर प्रशासन की निष्क्रियता को भी उजागर कर दिया है।गिरधर सोनी द्वारा कराए जा रहे इस कार्य में राज मिस्त्री महादेव खांडे और उनकी टीम लगातार लगे हुए हैं। अब तक उन्होंने रामानुज देवांगन द्वार से गोलबाजार,बड़ा बाजार से लेकर पुलपारा तक की सड़कों पर मरम्मत कार्य कराया है। यही नहीं,नगर के महत्वपूर्ण स्थानों—खर्राघाट मार्ग और लोरमी बाईपास में बने पुल पर बने गड्ढों की भी मरम्मत पूरी की गई है।नगरवासियों का कहना है कि जहाँ नगर पालिका परिषद को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए थी,वहाँ एक आम नागरिक ने आगे बढ़कर यह अनुकरणीय कार्य किया है। लोग गिरधर सोनी के इस कदम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं और इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर,नगर पालिका परिषद की निष्क्रियता और उदासीन रवैये पर जनता गहरी नाराजगी भी व्यक्त कर रही है।स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि आम नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझकर इस तरह से आगे आते हैं तो नगर की कई समस्याएँ आसानी से सुलझ सकती हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मूलतः यह जिम्मेदारी प्रशासन और नगर पालिका परिषद की है,जिसे नज़रअंदाज़ करना आम जनता के साथ अन्याय है।गिरधर सोनी का यह प्रयास पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उनके इस कदम से नगर पालिका परिषद को भी अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा।




