
• कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर लगातार हो रही है कार्रवाई
• आरोपी विक्की रजक पर आबकारी अधिनियम की गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज
मुंगेली | जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को ग्राम मदनपुर में दबिश देकर 30.96 लीटर देशी शराब जब्त की गई। कार्यवाही कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश और सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में की गई। आबकारी उप निरीक्षक जयसिंह मरकाम के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम मदनपुर (थाना मुंगेली) में छापा मारकर 172 पाव देशी मदिरा (प्लेन) जब्त की। मौके से विक्की रजक, पिता बीरबल रजक, निवासी मदनपुर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) व 59(क) के तहत गैर-जमानती प्रकरण दर्ज किया गया है।आबकारी विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी। कार्यवाही में आबकारी विभाग मुंगेली के स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।