मुंगेली/ ✍️ नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सडकों के किनारे सब्जी और फल मार्केट सहीत खाद्य पदार्थों के ठेले अव्यवस्थित रूप से सडकों के किनारे तथा पुल के उपर लगाए जा रहे है नगर पालिका के पास जगह नहीं होने के कारण इन्हे व्यवस्थित नही कर पा रही है जिसके चलते यातायात पर असर पड रहा है। कम चौडीं सडक पर ठेलों के संचालन से सडके और भी सकरी होती जा रही है।

इन अवैध गुमटीयों के संचालन की व्यवस्था पर किसी का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है जिससे यह समस्या बढते ही जा रही है। ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती सरकारों के द्वारा चौपाटी निमार्ण की घोषणा की गई थी और राशि भी उपलब्ध कराई गई थी किन्तु उसपर अमल नही होने के कारण आज भी वहीं समस्या बरकरार है,पूर्व में तो गोलबाजार,बालानी चौंक,पडाव चौंक सहीत पंडरिया रोड पर सडकों के किनारे गुमटीयों का संचालन किया जा रहा है। पिछले कुछ माह से तो पुल के उपर भी गुमटी वालों ने पैर पसार लिया है। नगर में इन दिनों अतिक्रमण का मामला एक बार फिर गरमानें लगा है। नगर पालिका द्वारा कई बार निरीक्षण और नोटिस देने के बावजूद दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सड़क पर सामान रखकर व्यवसाय कर रहे हैं।
नगर में कई बैंकों एवं होटलों का संचालन किया जा रहा है लेकिन उनके पास भी पार्किंग व्यवस्था नहीं है फिर भी नगर पालिका द्वारा होटल मालिकों और बैंक संचालकों को कोई नोटिस नहीं दिया जाता,वही बता दे कि पड़ाव चौक से पंडरिया रोड इस मार्ग पर ठेले,गुमचे और सब्जी की दुकानें लगाई जा रही हैं,जिससे आधी सड़क जाम हो जाती है
राहगीरों से आए दिन होते है विवाद
नगर के मुख्य मार्गो में जिस तरह से अवैध गुमटियां और ठेलों वालों ने अघोषित कब्जा कर लिया गया है जिसके चलते आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है वहीं राहगीरों के द्वारा ठेले वालों को सड़क को छोड़कर किनारे लगाने कहा जाता है तो वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहाकि
नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने और नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के विषय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित राजस्व अधिकारियों से चर्चा किया गया है वही यातायात प्रभारी से भी चर्चा उपरांत इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा
पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय जायसवाल ने कहाकि
पूरे प्रदेश में मुंगेली अपने बदहाली के लिए जाना जाता है एक तरफ जिले से डिप्टी सीएम एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जैसे पद में बैठे नेताओं का ध्यान नहीं जा रहा रोड,नाली,सड़क बदहाल है ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है जब वीआईपी लोगों का मुंगेली दौरा होता है तब उस वक्त तक सबकुछ ठीक रहता है बाकी दिनों में नगर की व्यवस्था भगवान भरोसे रहती है
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जिला लोक अभियोजक मनीष चौबे ने कहाकि
नगर में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के द्वारा अवैध रूप से ठेला और अन्य व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को हटाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर छोटे छोटे बाजार विकसित कर उनका व्यवस्थापन किया जाना चाहिए ताकि छोटे व्यवसायियों का व्यापार प्रभावित ना हो इसी तरह गोल बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक कर अपने दुकान के सामने समान ना रखकर उन स्थानों को मोटरसाइकिल के पार्किंग के लिए चिन्हांकित किया जाना चाहिए और नगर की आम नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है वही नगर के व्यापारियों को भी समझाइश दिया जाना चाहिए कि अपने दुकान के सामनों को बाहर रखकर अतिक्रमण ना करें
वरिष्ठ अधिवक्ता रविंदर छाबड़ा ने कहाकि
हमारे मुंगेली को जिला बने लगभग 13 वर्ष हो गए परंतु उसके पश्चात भी आज भी मुंगेली ग्राम पंचायत की स्थिति में है नगर की सड़कों को देखकर ऐसा महसूस होता है कि जैसे हम किसी गांव में निवास कर रहे हैं आप गोल बाजार चले जाएं तो गोल बाजार में लोगों का चलना दूभर हो गया है वहां की सडके देखकर आपको ऐसा महसूस होगा कि जैसे आप किसी तालाब में चल रहे हैं क्योंकि वहां कीचड़ का साम्राज्य है दूसरी तरफ नगर के ट्रैफिक व्यवस्था को देखें तो लोग कहीं भी अपनी वाहन खड़ी कर देते हैं मैं इसके लिए सिर्फ शासन प्रशासन को जिम्मेदार नहीं मानता हूं इसके लिए हम स्वयं भी जवाबदार हैं क्योंकि हम एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका नहीं निभा रहे हैं सड़कों को तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है तथा साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी मुंगेली को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए शासन प्रशासन का साथ देने की आवश्यकता है आज मुंगेली में बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं नगर के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं क्या हम सब की जवाबदारी नहीं बनती के हम उन संस्थाओं से जुड़कर अपने नगर के विकास में अपना सहयोग दे ताकि भविष्य में हमारा मुंगेली सुंदर स्वच्छ शहर की श्रेणी में आ सके
नगर के युवा आशीष यादव ने कहाकि
मुंगेली को जिला बने लगभग 12 साल होने को है लेकिन नगर की तस्वीर आजतक नहीं बदली कहने को तो ये जिला मुख्यालय कहलाता है लेकिन नगर की हालत दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है नगर के हर सड़कों पर रोज जाम की स्थिति निर्मित होती है जिससे कामकाजी व्यक्ति और स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद को अभियान चलाकर आम जनता को होने वाले समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में पहल करनी चाहिए
नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने कहाकि
नगर के मुख्य मार्गो में जो भी अवैध गुमटियां या ठेले लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है ऐसे लोगों को चिन्हांकित किया जाएगा साथ ही नगर के होटल और बैंकों को पार्किंग व्यवस्था के लिए समझाईस दिया जाएगा वही नगर में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कलेकटर महोदय एवं परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी
यातायात प्रभारी यशवंत सिंह ने कहाकि
हमारे द्वारा समय समय पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त के करने के मकसद से अवैध ठेले और गुमटियां को हटाने की कार्यवाही की जाती है वहीं राजस्व विभाग एवं नगर पालिका परिषद के साथ सयुक्त अभियान चलाकर आम जनता को आए दिन होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा