
मुंगेली। जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव (घुठेरा) में बीते तीन दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण न सिर्फ अंधेरा छाया हुआ है, बल्कि अब पेयजल संकट भी गहराने लगा है।
ग्राम सरपंच नारायण साहू ने बताया कि गांव में लगे हैंडपंप और नल-जल योजना की मोटरें बिजली से संचालित होती हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
सरपंच साहू ने बताया कि 09 मई 2025 को इस संबंध में विद्युत विभाग को आवेदन दिया गया था, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बारिश के इस मौसम में अंधेरे में रहना ग्रामीणों के लिए जोखिमभरा साबित हो रहा है, जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना हुआ है और बच्चे-बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से सरपंच ने कलेक्टर मुंगेली से मांग की है कि ग्राम में अविलंब नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली और पेयजल आपूर्ति को तत्काल बहाल किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इस मौके पर ज्ञान सिंह राजपूत, देव कुमार साहू (पंच), अशोक साहू, राजेश साहू (जनपद सदस्य), मुकेश साहू (पंच) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने भी शीघ्र समाधान की मांग की।